मधु सिंह बनी फाउंडेशन की टॉपर, छात्रों को स्कॉलरशीप देगा विद्यालय

0
440

बक्सर खबर। केन्द्रीय माध्यम बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद फाउंडेशन स्कूल के छात्रों में दोहरी खुशी छा गई है। जिन छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय उन्हें नि:शुल्क शिक्षा देगा। अर्थात इंटर की शिक्षा अब उन्हें मुफ्त मिलेगी। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने दी। यह खबर सुन छात्रों और उनके अभिभावकों खुश हैं। सोमवार को जारी परीक्षा परिणाम में दसवीं की छात्रा मधु सिंह 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी है। रूचि प्रिया 95.3 प्रतिशत लाकर दूसरे एवं हर्ष 95 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर हैं।

अन्य छात्रों में प्रतीक प्रवीण 94.5, राहुल राज 93.3, आशुतोष गोस्वामी 93.1, अंकित कुमार गुप्ता 93.1, नवीन प्रकाश 92.8, आदिती कुमारी 92.8, हर्ष बजाज 92.5, आशुतोष कुमार 92.3, रामकृष्ण त्रिगुण 92, प्रभिजीता तिवारी 91.5 एवं तनिष्का श्रीवास्तव ने 90.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा 80 से 90 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 40 से अधिक है। सभी सफल छात्रों को प्राचार्य विकास ओझा ने सफल होने की बधाई दी। साथ ही अभिभावकों को आश्वस्त किया कि विद्यालय परिवार बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए हर कदम पर उनके साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here