पटना और मंडुआडीह के बीच चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन

1
3512
बक्सर खबर: पटना और वाराणसी की यात्रा जिले के लोगों के लिए अब और आसान हो जाएगी। रेल मंत्रालय ने 12 मार्च से पटना -मंडुआडीह एक्सप्रेस (15125) शुरू करने की घोषणा की है। एक समारोह आयोजित कर इसका शुभारंभ रेलमंत्री झंडा दिखाकर करेंगे। यह मंडुआडीह से चलकर वाराणसी होते मुगल सराय, बक्सर, आरा होते पटना  पहुंचेगी।
रेल अधिकारियों के अनुसार मंडुआडीह से यह सुबह 6:15 बजे खुलेगी और पटना 10:35 बजे पहुंचेगी। जबकि पटना से यह शाम 17:45 बजे खुलकर 22:15 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से आम यात्रियों के साथ ही जिले के कारोबारियों को काफी आसानी हो जाएगी। नौकरी पेशा लोगों को भी सुविधा होगी।  स्टेशन मास्टर महेन्द्र पांडेय ने कहा अभी हमें समय सारणी नहीं मिली है। लेकिन संभावना है यह ट्रेन 8: 30 से 45 के बीच यहां पहुंचेगी। ट्रेन की चेयर कार है। जो दैनिक यात्रियों के लिए सुविधा जनक होगी।

हेरिटेज विज्ञापन

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here