-बाइक व टैब बरामद, अन्य अपराधियों की तलाश जारी
बक्सर खबर। एक माह के दौरान लूट की चार वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। रविवार को पीसी के दौरान यह जानकारी एसपी मनीष कुमार ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया एक माह पहले ही जेल से मगर कमकर बाहर आया था। लेकिन, उसने एक सप्ताह के अंदर लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया। इसके दो अन्य साथी भी इस आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से तीन घटनाओं में लूटा गया सामान और एक बाइक बरामद हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों में मनीष उर्फ मगर खरवार चौगाई, थाना मुरार, चंदन कुमार पिता राधेश्याम यादव ग्राम मझरिया, सुहेल खान पिता जवदिन खाव साव बड़की सारिमपुर, दोनों थाना औद्योगिक, जिला बक्सर शामिल हैं। इन लोगों ने पांच जुलाई को चौगाई में मोबाइल दुकानदार अजय से दो लैपटाप लूट लिए थे। हालांकि उसकी बरामदगी नहीं हुई है। लेकिन, इनके पास से बक्सर से चोरी एक बाइक व तीन जुलाई को चक्की ओपी इलाके से सीएसपी संचालक से लूटा गया टैब बरामद हो गया है।
इन अपराधियों ने चक्की ओपी इलाके में बंधन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से एक लाख चार हजार लूट लिए थे। इसके अलावा एक महिला से चेन छीनने की बात भी इन्होंने स्वीकार की है। इस कार्रवाई को डुमरांव के एसडीपीओ आफाक अंसारी के नेतृत्व में मुरार के थानाध्यक्ष कमल नयन, चक्की ओपी प्रभारी संजय पासवान आदि ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, टैब, चोरी की बाइक व तीन फोन बरामद किए गए हैं।