बक्सर खबर। मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इसका एहसास खाकी वर्दी वालों के मन में होना चाहिए। यह पाठ पढ़ाने की कोशिश पुलिस कप्तान अब्दुल्ला रहमान पिछले कुछ दिनों से लगातार कर रहे हैं। पिछले रेडक्रास दिवस पर ही उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा रक्तदान करने की योजना बनाई थी। कुछ कारणों से उक्त तिथि को ऐसा नहीं हो सका। लेकिन, शुक्रवार को उन्होंने अपनी सोच को मूर्त रुप दिया। दोपहर बाद पहुंच गए रक्तदान करने। उनके साथ सदर डीएसपी सतीश कुमार, डुमरांव डीएसपी केके सिंह व कुछ थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
एक दिन पहले ही उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों से अपराध समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही थी। सबसे पहले उन्होंने इसका शुभारंभ किया। फिर सदर डीएसपी सतीश, डुमरांव डीएसपी, कोरानसराय के थानाध्यक्ष जय प्रकाश, सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत समेत कुल आठ लोगों ने ही रक्तदान किया। वहां पन्द्रह से अधिक लोग मौजूद थे। लेकिन एसपी के चले जाने के बाद वे लोग टिके नहीं। कुल मिलाकर आठ लोगों ने ही रक्तदान किया। जिनका जमीर यहां तक खींच लाया था। मौके पर रेडक्रास के अध्यक्ष डा. आशुतोष, सचिव श्रवण तिवारी, अस्पताल के डाक्टर आदि मौजूद रहे।