डीएवी पब्लिक स्कूल में श्रद्धा व उत्साह के साथ हुआ आयोजन। बक्सर खबर। स्थानीय स्टेशन रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती के 201वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा सह प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के कक्षा चतुर्थ से सप्तम तक के विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शोभायात्रा का शुभारंभ विद्यालय परिसर में धर्मगुरु नित्यानंद शास्त्री द्वारा वेद मंत्रों एवं स्वस्तिवाचन के साथ किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी व्यक्तियों को तिलक लगाकर आशीर्वाद प्रदान किया।
शोभायात्रा का प्रारंभ मठिया मोड़, नई बाजार से हुआ, जो पाण्डेयपट्टी गुमटी होते हुए मित्रलोक कॉलोनी में शांतिपाठ के साथ सम्पन्न हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्लोगन, बैनर और छायाचित्रों के माध्यम से महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों एवं आदर्शों का प्रचार-प्रसार किया। इस शोभायात्रा के माध्यम से महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा दिए गए प्रमुख संदेशों बाल विवाह, बहु विवाह एवं नारी अशिक्षा का विरोध,पाखंड व अंधविश्वास का उन्मूलन,अछूतोद्धार एवं सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा, प्राणियों में प्रेम एवं गौ-रक्षा का संदेश,वेदों की ओर लौटने का आवाह्न आदि को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया।
![](http://www.buxarkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250214_155749.jpg)
डीएवी संस्थान, महर्षि दयानंद सरस्वती जी के इन्हीं आदर्शों को अपनाकर पिछले 150 वर्षों से शिक्षा जगत एवं समाज में अपनी प्रासंगिकता बनाए हुए है। शिक्षण कार्य के साथ-साथ यह संस्था नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की स्थापना में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। विद्यालय के प्राचार्य सह क्षेत्रीय अधिकारी वी. आनंद कुमार ने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।