महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने सेवा बस्ती में मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों में जलाई शिक्षा और देशभक्ति की ज्योत

0
35

बक्सर खबर। महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेवा बस्ती और ग्रामीण क्षेत्र केसठ में विशेष समारोह का आयोजन किया। इस दौरान झंडारोहण के साथ बच्चों को तिरंगा झंडा, पठन-पाठन सामग्री और मिष्ठान वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

इस अवसर पर शाहाबाद संयोजक रविराज ने बताया कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देशन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को शिक्षा सामग्री, झंडा और मिष्ठान वितरण किया गया। केसठ के निशुल्क शिक्षा केंद्र पर संचालक विजय शंकर सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा संयोजक धीरज सिंह, विजय शंकर सिंह, विजय केसरी, रहमत अंसारी, हरिशंकर दुबे, ऋषभ राज, करण, मधुबाला, खुशबू कुमारी, कविता कुमारी, यशवीर कुमार, शिवजी महतो, रवि कुमार, हिमांशु कुमार और बबलू कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here