-कक्षा एक के 11 तक सभी कक्षाओं में दाखिला पर नामांकन शुल्क में 100% छूट
बक्सर खबर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, बक्सर ने अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए एक विशेष उपहार की घोषणा की है। स्कूल प्रबंधन ने सभी कक्षाओं के नामांकन शुल्क में 100% छूट देने का निर्णय लिया है। यह विशेष छूट सीमित अवधि के लिए है, जिसका लाभ इच्छुक अभिभावक महाशिवरात्रि के अवसर पर उठा सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए खबर के साथ दी गई तस्वीर में अंकित फोन नंबर का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
शिक्षा का उपहार – हर परिवार के लिए एक सुनहरा मौका
माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल उन परिवारों के लिए है, जो अपने बच्चों को एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक बोझ के कारण पीछे हट जाते हैं। इस विशेष छूट का उद्देश्य है कि हर बच्चा, चाहे उसकी पारिवारिक स्थिति कैसी भी हो, सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने सपनों को साकार कर सके। यह ऑफर सीमित समय के लिए दिया गया है।
नामांकन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
इस विशेष छूट का लाभ उठाने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ स्कूल कार्यालय या सिटी कार्यालय में संपर्क करना होगा। नामांकन फॉर्म भरने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। शहर में इसका कार्यालय ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी के पास है। इसके अलावा इटाढ़ी रोड स्थित स्कूल में भी संपर्क किया जा सकता है। नामांकन लेने वाले छात्र का आधार, रंगीन फोटो व अभिभावक की मौजूदगी जरूरी है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए माउंट लिट्रा जी स्कूल का वचन
माउंट लिट्रा जी स्कूल, बक्सर अपनी आधुनिक शिक्षण प्रणाली, स्मार्ट क्लास, खेल-कूद, व्यक्तित्व विकास, और समग्र शिक्षा के लिए जाना जाता है। यहाँ पर विद्यार्थियों को न केवल पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा दी जाती है, बल्कि उन्हें आजीवन सीखने, नेतृत्व कौशल, और नैतिक मूल्यों के साथ तैयार किया जाता है।