– एसडीएम ने बुलाई बैठक, डीजे नहीं बजाने का निर्देश
बक्सर खबर। होली के ठीक बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को बक्सर नगर में महावीरी पूजा मनाने का प्रचलन है। बहुत से लोग इसे बुढ़वा मंगल के नाम से जानते हैं। इस वर्ष यह तिथि मंगलवार अर्थात 25 मार्च को पड़ रही है। शहर के कई अखाड़े हनुमान जी की प्रतिमा लेकर रथ के साथ शहर में निकलते हैं। त्योहार को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बैठक बुलाई। जिसमें अखाड़ा, पुलिस तथा प्रशासन के लोग शामिल हुए। विधि व्यवस्था पर लंबी मंत्रणा हुई।
इसमें एक बात आम जन के लिए एक जरुरी सूचना यह है कि जैसे ही शहर में महावीरी जुलूस निकलेगा। बिजली की आपूर्ति बंद हो जाएगी। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो। इसको ध्यान में रखकर ऐसा किया जाता है। ऐसे में शहर के लोग दिन के दस बजे तक अपना काम निपटा लें। जो कार्य बिजली की आपूर्ति से बगैर नहीं हो सकते। जैसे टंकी में पानी संग्रह कर रखना इत्यादी। हालांकि शहर के आस-पास के कुछ फिडर चलते रहते हैं। जैसे स्टेशन रोड, पांडेय पट्टी व औद्योगिक इलाका। लेकिन, शहर के मध्य का पूरा इलाका इससे प्रभावित रहता है।
बैठक की जानकारी देते हुए सदर एसडीएम ने मीडिया को बताया कि पूजा के दौरान अखाड़ों से आग्रह किया गया है। वे डीजे का इस्तेमाल नहीं करेंगे। क्योंकि इसकी वजह से दिल के मरीजों की जान जाने का खतरा बना रहता है। कोई भी पूजा उत्साह व उमंग के लिए की जाती है। किसी को परेशान करने के लिए नहीं। इसलिए सभी पूजा समितियों को इस आदेश से अवगत करा दिया गया है। बैठक के दौरान नगर परिषद, सदर बीडीओ, नगर व ट्रैफिक थाने के पदाधिकारी व अखाड़ा समिति के लोग शामिल हुए।