बक्सर खबर। हाई स्कूल के छात्र को कुछ लोगों ने आज मंगलवार को डुमरांव में धुन दिया। सूत्रों के अनुसार पहले तो वह मजनू बना फिर रहा था। लेकिन, आज अचानक गुंडा बनकर राज हाई स्कूल में आ धमका। लेकिन, उसकी योजना फेल कर गई। क्योंकि वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके खिलाफ दसवीं के छात्र झुन बाबू कुमार ने डुमरांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
उसका आरोप है। आज विद्यालय आया तो प्रधानाध्यापक राज रौशन प्रसाद आए और उसे पकड़ कर अपने कक्ष में ले गए। वहां पहले से चार-पांच शिक्षक मौजूद थे। सबने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। झुन बाबू सिमरी थाना के मझवारी गांव का निवासी है। इस सिलसिले में पूछताछ शुरू तो पता चला कि उक्त छात्र विद्यालय में मजनू गिरी कर रहा था। उसने एक छात्रा को छेड़ा था। जिसकी शिकायत उसके भाई ने विद्यालय में की थी। इसके लिए उसे फटकार लगी थी। सोमवार को जब विद्यालय खुला तो इस छात्र ने शिकायत करने वाले छात्र को धमकी दी। आज मंगलवार को अपने कुछ साथियों के साथ विद्यालय पहुंचा और दूसरे छात्र दुर्गेश को पकड़ कर उसके साथी पिटने लगे। ऐसा होता देख शिक्षकों ने बीच बचाव का प्रयास किया। फिर उस छात्र की करनी सामने आई। जिनको पता चला उन्होंने उसे जमकर पीट दिया। हालाकि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं पूछने पर प्रधानाध्यापक ने कहा विद्यालय में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।