‌‌‌ टली बड़ी दुर्घटना, बेपटरी होने से बची हावड़ा अमृतसर मेल

0
5123

-आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन, यात्रियों में मची अफरातफरी
बक्सर खबर। बक्सर से कोलकाता की तरफ जा रही अमृतसर हावड़ा मेल मंगलवार की रात दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। हुआ कुछ यूं की जब ट्रेन से बक्सर से डुमरांव के लिए खुली। तो एक बोगी के नीचे से धड़-धड़, धड़-धड़ की आवाज आने लगी। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सबको लगा गाड़ी बोगी का पहिया बेपटरी हो रहा है। आवाज इतनी तेज थी कि गार्ड व चालक भी सहम गए। ट्रेन को रोक कर देखा गया तो पता चला एक जगह नीचे का हिस्सा नीचे पटरी किनारे रखी गिट्टी से टकरा रहा है।

जिसके कारण इतनी आवाज हो रही है। इसकी वजह से नदांव हाल्ट पर गाड़ी कुछ देर तक खड़ी रही। वहां से ट्रेन को धीमी गति से डुमरांव स्टेशन ले जाया गया। जहां उसकी मरम्मत हुई और उसे आगे के लिए रवाना किया गया। लेकिन, इस वजह से ट्रेन डुमरांव व नदांव हाल्ट पर लगभग आधे घंटे तक खड़ी रही। पूछने पर स्टेशन मास्टर ने बताया यह छोटी यांत्रिक परेशानी थी। उसे तुरंत ही ठीक कर लिया गया। हालांकि ट्रेन संख्या 13006 रात आठ बजे बक्सर पहुंची और उसे डुमरांव से रात नौ बजे के लगभग पटना के लिए रवाना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here