-थाने में गुंडा रजिस्टर अपडेट करने का निर्देश
बक्सर खबर। शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी क्षत्रनील सिंह बुधवार को बक्सर पहुंचे। उन्होंने एसपी कार्यालय में सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके उपरांत मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिसिंग को चुस्त करने के लिए आज की बैठक थी। जिसमें सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसमें कुछ बातें प्रमुख हैं। जैसे विधि व्यवस्था, उत्पाद व खनन संबंधी मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी को निर्देश दिया गया है। जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार करें। साथ ही प्रत्येक थाने में गंभीर मामलों से जुड़े लोगों की सूची तैयार हो। उनकी तस्वीर व गतिविधि का ब्योरा अपडेट किया जाए। पुलिस की भाषा में अगर कहें तो सभी थानों में गुडां रजिस्टर को अपडेट किया जाएगा। बैठक में उनके साथ एसपी नीरज कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस सह एसडीपीओ डुमरांव राज व जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि अगर कोई व्यक्ति थाने पर शिकायत लेकर पहुंचता है। तो उस मामले को गंभीरता से देखा जाए। बालू व शराब से जुड़े सवालों में जवाब में उन्होंने कहा कि अगर बालू व शराब में किसी की संलिप्तता मिलती हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि आज लंबित मामलों का रिव्यू नहीं किया गया। व्यवस्था को चुस्त करने और लोगों को मदद पहुंचाने संबंधि आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। भूमि संबंधि मामलों में पुलिस की कार्रवाई के बाबत उन्होंने कहा कि इसके लिए सीओ के साथ बैठक कर मामलों को सुलझाना है। जिसका निर्देश सरकार द्वारा जारी है। साथ ही पंजी में उसका ब्योरा भी दर्ज करना है।