माले विधायक के बिगड़े बोल, जलाया गया पुतला

1
1075

-अगड़ी जाति वालों के खिलाफ की थीआपत्तिजनक टिप्पणी 
बक्सर खबर। डुमरांव के भाकपा माले विधायक अजीत कुशवाहा ने कुछ दिन पहले अगड़ी जाति वालों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर विधायक के खिलाफ जमकर कमेंट चल रहा था। लेकिन, वह विरोध मुखकर होकर रविवार को सड़क पर उतर आया। डुमरांव शहर के राजगढ़ चौक से युवाओं का आक्रोश मार्च निकला।

सवर्ण युवा समिति के बैनर तले एक जुट हुए युवाओं ने शहर में भ्रमण किया। अजीत कुशवाहा मुर्दाबाद के नारे लगाए। नगर परिषद कार्यालय के पास एकत्र होकर विधायक का पुतला जलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंकज तिवारी ने कहा विधायक का बयान समाज में जातीय उन्माद फैलाने वाला है। समाज को तोडऩे के लिए बयान देकर उन्होंने बड़ा अपराध किया है। उन्हें इसके लिए समाज से माफी मागनी चाहिए। अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

-नगर परिषद के सामने पुतला जलाते युवा

कार्यक्रम का संचालन रवि सिन्हा व सर्वजीत पांडेय ने संयुक्त रुप से किया। डुमरांव राज परिवार ने भी इस विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। राज परिवार के युवा नेता शिवांग विजय सिंह ने आगे भी भरपुर सहयोग देने की बात कही। इस दौरान राजन तिवारी, धीरज मिश्रा, रिंकू सिंह, अम्बरीश पाठक, राजेश तिवारी, आशुतोष शुक्ला, सर्वजीत पांडेय, बबलू, आदर्श, संग्राम सिंह, पप्पू, शिबू, अविनाश, जितेश दुबे, प्रमोद, बलि तिवारी, दीपू डेंजर, रिंकू चौबे समेत अनेक लोग शामिल हुए।

1 COMMENT

  1. डी एम द्वारा स्कूली छात्रों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई की सुविधा देने की पहल बेहद स्वागतयोग्य है जिसके लिए इस दिशा में सोच रखने वालों को आगे आना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here