– प्रिया-प्रियतम महोत्सव के समापन पर हुआ समष्टि भण्डारे के आयोजन
बक्सर खबर। नया बाजार स्थित श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में पूज्य संत नारायण दास भक्तमालि उपाख्य मामा जी की महाराज के पावन स्मृति में चल रहा 15 वां प्रिया-प्रियतम महोत्सव बुधवार को संपन्न हो गया। पूज्य मामा जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रात: काल से ही आश्रम परिसर में भक्तिमय माहौल रहा। परिसर में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में उनकी प्रतिमा बनी है। जिसकी पूजा अर्चना करने के उपरांत पादुका पूजन हुआ।
आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण जी महाराज, पूर्व डीजीपी एवं कथावाचक गुप्तेश्वर पाण्डेय व उपस्थित संतो के द्वारा मामा जी महाराज के विग्रह का वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया गया। राजाराम जी ने संबोधन में कहा कि श्री सिया अनुज नेहनीधि मामा जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर आयोजित यह प्रिया प्रियतम मिलन महोत्सव जीवात्मा का परमात्मा से मिलन के रुप में मनाया जाता है। मामाजी महाराज अत्यंत विनयशील, निराभिमानी एवं सरल थे। अतिथि सत्कार उनकी सबसे बड़ी विशेषता रही थी। जो मानव एक बार परम पूज्य मामाजी महाराज का सान्निध्य का सुख पा लेता था, वह सदा के लिए उनका हो जाता था। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर अयोध्या के लक्ष्मण किला दे श्री मैथिली रमन शरण जी महाराज, श्री जनक दुलारी शरण जी महाराज, महंत अमित कुमार दास, सूर्यप्रकाश शरण जी महाराज, रघुवर शरण जी महाराज, प्रदीप राय, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, डॉ.राजेश सिन्हा, कथावाचक आचार्य रणधीर कुमार ओझा, अनिल पाण्डेय, सुनील जी सहाय, अशोक जी,दीपक यादव, वार्ड पार्षद झब्बू राय, सुनील राय, माधुरी कुंवर, प्रमोद पांडेय, मनोज कुमार पाण्डेय, नागेन्द्र कुमार पाण्डेय, सत्यनारायण राय, नीतीश कुमार, गोविन्द कुमार, पीयूष सहित बड़ी संख्या में संत भक्त उपस्थित हुए।