‌‌‌ फर्जी दरोगा बन दूसरी शादी रचाने वाला युवक गिरफ्तार

0
4558

-डीआईजी के प्रतिवेदन पर दर्ज हुआ था एफआईआर
बक्सर खबर। फर्जी दरोगा बन दूसरी शादी रचाने वाला कमरपुर का युवक गिरफ्तार हो गया है। मुफस्सिल थाना के कमरपुर गांव निवासी अमित राय को दानापुर से दबोचा गया है। यह गिरफ्तारी बुधवार को हुई। लेकिन, इसकी कलई आज गुरुवार को उस वक्त खुली जब उसे न्यायालय भेजा गया। पूछने पर मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि डीआईजी के निर्देश पर 30 जनवरी 2024 को इसकी प्राथमिकी हमारे थाने में दर्ज की गई थी। माजरा कुछ यह था कि पटना में रहने वाला अमित बेगूसराय के तेघड़ा की रहने वाली मौसमी राज से संपर्क में आया। वहां उसने एक पत्र प्रस्तुत किया।

जो डीआइजी कार्यालय से जारी था। इस आधार पर लड़की वाले पक्ष को उसने विश्वास में लिया और स्वयं को दरोगा बताकर युवती से शादी कर ली। इस एवज में उसने मोटी रकम भी वसूली। लेकिन, उसका सच जल्द ही खुल गया। पीड़िता ने इस मामले में बेगूसराय कोर्ट में शिकायत दायर कर दी। पुलिस मुख्यालय से पत्राचार भी किया। जिसमें पता चला अमित ने गलत पत्र दिखाकर अपनी बहाली का झूठा नाटक किया है। हालांकि वह पहले से शादीशुदा था। उसकी पहली पत्नी जो बक्सर जिले की ही रहने वाली है। उससे एक पुत्र भी है। उसका बगैर तलाक दिए उसने बड़ा खेल किया। और अब अंतत: पुलिस की हिरासत में आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here