रिश्वत लेते कॉमन सर्विस सेंटर का प्रबंधक गिरफ्तार

1
1967

-पूछताछ के लिए पटना ले गई सीबीआई की टीम
बक्सर खबर। नावानगर थाना अंतर्गत गिरधर बरांव गांव से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जिला प्रबंधक को भ्रष्टाचार के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के भ्रष्टाचार निवारण शाखा ने जिला प्रबंधक उदय द्विवेदी को 22 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा। टीम उन्हें तत्काल पटना लेकर रवाना हो गई। विभागीय जानकारी के अनुसार डुमरांव अनुमंडल के ग्राम गिरधर बरांव के रहने वाले परवेज ने जिला प्रबंधक से केन्द्र के विस्तार की अनुमति मांगी थी। जिसके एवज में उन्होंने 25 हजार रुपये की मांग की। परवेज सोच रहा था कि केंद्र का विस्तार हो जाने के बाद वह आधार कार्ड वगैरह बना अथवा उसमें सुधार कर सकेगा।

जिसके एवज में उन्होंने नजराना देने की बात कही। साथ ही एक परीक्षा देने को भी कहा। उसके उपरांत केन्द्र के विस्तार की अनुमति मिलेगी। इस बीच वे रुपये के लिए उसपर दबाव दे रहे थे। युवक ने नेट के माध्यम से नंबर निकाला और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के भ्रष्टाचार निवारण शाखा के अधिकारियों से संपर्क किया। परवेज ने अधिकारियों को सारी बातों से अवगत कराया। उसके बाद टीम तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को पहुंची और परवेज को खास केमिकल लगे 22 हजार रुपये के नोट दिए। टीम के सदस्य सादे लिबास में इधर-उधर घूमने लगे। इतने में जिला प्रबंधक रुपये लेने पहुंचे। रुपये लेकर जैसे ही बाहर निकले उन्हें टीम ने अपनी हिरासत में ले लिया। और पटना के लिए रवाना हो गई।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here