-जांच करने पहुंचे रिजनल मैनेजर ने कहा लोग डरे नहीं वापस मिलेगी राशि
बक्सर खबर। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आशा पडऱी में हुए करोड़ो के फ्राड की जांच करने गुरुवार को रिजनल मैनेजर विकास वैभव पहुंचे। उन्होंने आगमन की सूचना मिलते ही वहां ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। लोग सवाल-जवाब करने लगे। हमारे रुपये कैसे वापस होंगे।
मीडिया के पूछने पर उन्होंने बताया ऐसा करने वाले पूर्व बैंक प्रबंधक रवि रंजन को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया। सरकारी बैंक हैं। जांच चल रही है। जिसकी राशि गैर वाजिब ढंग से निकाली गई होगी। उसके रुपये वापस होंगे। गबन कितने करोड़ का है। यह पूछने पर उन्होंने कहा, अभी जांच पूरी नहीं हुई है। इस लिए पूरी रकम की जानकारी नहीं है। इसकी प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा रही है।