‌‌‌कई गंगा घाट स्नान के लिए खतरनाक घोषित, बरतें सावधानी

0
621

बक्सर खबर। आप जानते हैं बक्सर में गंगा खतरे से निशान से उपर बह रही हैं। ऐसे में गंगा स्नान करना खतरनाक है। प्रशासन ने रविवार को पड़ने वाले जीवित पुत्रिका व्रत को लेकर चेतावनी जारी की है। सभी गंगा घाटों पर स्नान से बचें। कुछ प्रमुख घाटों पर बैरिकेटिंग कराकर लोगों को उससे आगे जाने की अनुमति नहीं दी गयी है। जैसे नाथ घाट, रामरेखा घाट, गोला घाट व सिद्धनाथ घाट पर ऐसे चेतावनी निशान बने हैं।

इसकी सूचना देते हुए सदर एसडीओ के के उपाध्याय ने बताया कि कोई भी डूब सकता है। इस लिए प्रशासनिक स्तर से चेतावनी जारी की गई है। इस लिए यह आग्रह के इन्हीं घाटों पर स्नान करें। जिउतिया के दिन शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो। इसके लिए बड़े वाहनों को गोलंबर के पास एवं कोचस रोड से आने वाले वाहनों को आई टी आई फिल्ड के पास पार्किंग बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here