बक्सर खबर । अंबेडकर चौक से बाजार समिति को जाने वाली सड़क पतली है। जिसके कारण इससे होकर आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशान का सामना करना होता है। इसकी खास वजह है बाजार समिति, एसएफसी गोदाम और एफसीआई गोदाम का जुड़ा होने। हर समय ट्रकों का इधर आना जाना लगा रहता है। नतीजा सड़क से होकर एक ट्रक अगर गुजर रहा हो तो अन्य वाहन उसके पीछे-पीछे चलने को मजबूर होते हैं। यह समस्या वर्षो पुरानी है।
इसकी तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है वार्ड पार्षद शशि गुप्ता ने। उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री को पत्र लिख यह मांग रखी है। सड़क को चौड़ा किया जाए। क्योंकि इस तरह बड़ी संख्या में घर बन चुके हैं। ट्रैफिक का बोझ भी बढ़ा है और ट्रकों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में अगर सड़क को चौड़ा नहीं किया गया तो दुर्घटनाएं भी होती रहेंगी। परिवहन मंत्री ने उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए इस आशय का पत्र पथ निर्माण विभाग को लिखा है। सड़क को चौड़ा किया जाए। इससे एक उम्मीद जगी है। अब देखना यह है यह मांग कब पूरी होती है।