गला दबाकर विवाहिता की हत्या, पति समेत पांच नामजद

0
2192

-परिजनों ने कहा पुलिस कर रही भेदभाव, चौकीदार के परिवार को बचाने का प्रयास
बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना के करहसी गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। यह आरोप है, मृतक मनीषा कुमारी (लगभग 25 वर्ष) के परिजनों का। घटना रविवार देर शाम की है। हालांकि इस घटना में पुलिस ने गलत आवेदन मृतका के परिवार वालों से लिखवा लिया था। जिसका उन लोगों द्वारा विरोध किया गया। आज सोमवार की सुबह जब शव पुराना सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। वहां परिजन इस बात पर अड़ गए कि जब तक एसपी अथवा डीएसपी नहीं आएंगे। हम पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।

डीएसपी धीरज कुमार उनकी मांग पर वहां गए। और उनकी मुकम्मल शिकायत दर्ज करने का भरोसा दिलाया। उनके समक्ष की मृतक की मां फूल कुमारी देवी निवासी इस्माइलपुर ने दामाद ब्रजेश यादव उर्फ बुधिराम यादव, उनके पिता श्रीमन्नारायण, देवर चुनमुन कुमार व सास तथा ननद को नामजद किया। परिजनों ने कहा हमें बताया गया उसने फांसी लगा ली है। लेकिन, जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखा शव को जमीन पर लिटाया गया था। लड़के के चाचा चौकीदार हैं। इसलिए पुलिस मामले की लीपापोती करना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here