‌‌‌दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, लाश गायब करने का आरोप

0
1180

-घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचे डीएसपी, चल रही है पूछताछ
बक्सर खबर। सिकरौल थाना के गिरधरपुर गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को जांच के लिए डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी भी मौके पर पहुंचे थे। लेकिन, ससुराल पक्ष के लोग वहां से फरार हो गए थे। इस वजह से मामले की जांच अधूरी रही। इस मामले में मृतका प्रियंका कुमारी के पिता उमाशंकर चौधरी ने इस मामले में हत्या की लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी है। जिसमें प्रियंका के पति मनीष चौधरी, सास, ससुर व देव पिंटू को नामजद किया गया है।

सूचना के अनुसार उसका मायका दिनारा थाना के छपरा टोला गांव है। पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बेटी की शादी 10 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ गिरिधरपुर गांव निवासी मनीष चौधरी के साथ सम्पन्न हुई थी। मंगलवार की देर रात मेरी बेटी का हत्या कर ससुराल वालों द्वारा शव गायब कर दिया। उव तीन बच्चों की मां थी। दो लड़कियां और एक लडका। पूछने पर सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने बताया विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिया गया है। मायके पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन पर शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here