दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या

0
1342

पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
बक्सर खबर । दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना धनसोई थाना क्षेत्र के जमुई डेरा गांव की है। मृतक रेना देवी की मां चिंता देवी ने इसकी प्राथमिकी धनसोई थाना में दर्ज कराई है। जिसमें दामाद नरेन्द्र सिंह कुशवाहा समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है।

पीड़ित पक्ष का कहना है रविवार की रात रेनू देवी( उम्र लगभग 24 वर्ष) की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। लाश छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने महुआरी में मायके वालों को इसकी सूचना दी। सोमवार की सुबह ही घरवाले धनसोई थाना पहुंचे और पुलिस के सामने अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने फिलहाल रेनू के पति नरेंद्र सिंह कुशवाहा सास ससुर समेत पांच को आरोपी बनाया है। अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here