शहीद शशि स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट: बक्सर ने सीवान को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

0
67

शशि यादव को दी गई श्रद्धांजलि,फाइनल मुकाबले में बक्सर की शानदार जीत                                        बक्सर खबर। बक्सर की टीम ने 19वें शशि स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सीवान को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह रोमांचक मुकाबला स्थानीय किला मैदान में खेला गया, जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। तीन दिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन सांसद सुधाकर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया।

इस मौके पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह, पूर्व विधायक हृदय नारायण सिंह और पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरे 90 मिनट तक चले मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बक्सर की टीम एकमात्र गोल कर जीत दर्ज करने में सफल रही। मैच रेफरी के रूप में चंदन, दिनेश यादव, दिनेश और निर्भय कुमार पांडेय ने अपनी भूमिका निभाई।

विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी देते सांसद सुधाकर सिंह व अन्य।

फाइनल मुकाबले से पहले शशि यादव की पुण्यतिथि पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

श्रद्धांजलि सभा में शामिल आयोजन समिति के सदस्य।

इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद व समाजसेवी राजेश यादव, जदयू नेता विनोद कुमार सिंह, डॉ श्रवण तिवारी, प्रकाश पांडेय सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य सरफराज सैफी, मोहम्मद इजहार, चंदन यादव, मनीष यादव, मनजी यादव और राहुल यादव ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here