-केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से बिहार में बह रही विकास की गंगा
बक्सर खबर: केन्द्र व राज्य सरकार ने मिलकर बिहार में सभी वर्गों एवं हर क्षेत्र में विकास किया। विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार का काफी ख्याल रख रहे हैं। समय-समय पर बिहार को हर संभव मदद पहुंचाने का काम करते आ रहे है। ये बातें सोमवार को चैसा प्रखंड में भाजपा नेता सह राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने बक्सर विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी के समर्थन में जनसम्पर्क अभियान के दौरान कही। उन्होनें कहा कि बक्सर जिले में महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है।
क्योंकि केन्द्र व राज्य सरकार बिहार में चैमुखी विकास करने का काम किया है। चाहे वह किसान सम्मान योजना हो या उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मानधन योजना, जनधन योजना तथा हेल्थ कार्ड योजना सहित कई योजनाओं की जमकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली मिशन, नशाबंदी, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा पर रोक, हर घर नल जल योजना सहित कई विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि अगली सरकार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही है।
विवेक ठाकुर ने कहा एनडीए की सरकार में बिहार का विकास हुआ, अंधेरे से लोग प्रकाश में आये हैं। पुनः अंधकार में न जाएं। महागठबंधन 15 साल पुराने नरसंहार का स्वरूप दे रही है। सांसद ने समर्थन में डिहरी, रामपुर, सोनपा, पाण्डेय पट्टी इत्यादि स्थानों पर जन-सम्पर्क कर वोट मांगा। जन-सम्पर्क के दौरान विवेक ठाकुर के साथ भाजपा नेता प्रदीप दुबे, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, संजय तिवारी, मनोज पांडेय, दिनेश तिवारी, अजय शर्मा, राजेश राय, शैलेश राय, सुनीता राय, सुदामा पांडेय, नवीन राय, सुशील राय, धनंजय राय, सोनू राय इत्यादि लोग मौजूद रहे।