‌‌‌ बैंक लूट मामले का सूत्रधार गिरफ्तार, हथियार बरामद  

0
2372

-एसपी ने कहा गिरफ्तार आरोपी पूर्व के दो मामलों में भी वांटेड
बक्सर खबर। सिमरी के सिंहनपुरा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक को छह-सात अपराधियों ने लूट लिया था। घटना 20 सितंबर की है। इस मामले में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। इस मामले में शनिवार को एक आरोपी पकड़ा गया। जिसका नाम अरविंद राम उर्फ ओमप्रकाश राम निवासी दलित बस्ती, जमनिया, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश है। गिरफ्तारी आरोपी को पुलिस ने मीडिया के सामने पीसी के दौरान प्रस्तुत किया।

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व से छह मामले दर्ज हैं। पूछताछ ने इसने उन सभी लोगों के नाम बताए हैं। जिन्होंने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है। शनिवार को इसे सिमरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। हालांकि यह गाजीपुर से हटकर कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। जिले के सोनवर्षा और राजपुर इलाके में हुई लूट की वारदात में भी इसका हाथ है। ऐसा पूछने पर एसपी मनीष कुमार ने बताया। इसके पास से एक देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here