मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को होगी प्रारंभ

0
695

बक्सर खबर : मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। नकल को रोकने के लिए प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं। जिसकी जानकारी डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दी। वे मंगलवार को नगर भवन में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। जिनकी ड्यूटी परीक्षा में लगाई गयी है। डीएम ने बताया परीक्षार्थी जूते पहनकर नहीं आएंगे। साथ ही सबको इस बात की सख्त हिदायत हो। दस मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर जाए। क्योंकि गेट बंद कर दिया जाएगा। पहले दिन आधे घंटे की छूट मिलेगी। अगले दिन से ऐसा नहीं किया जाएगा।

जिले में कुल 19 केन्द्र बनाए गए हैं। प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार 38 हजार 637 छात्र-छात्राएं इस बार परीक्षा देने वाले हैं। इनकी प्रथम पाली 9:30 एवं दूसरी पाली 2 बजे से प्रारंभ होगी। किसी भी केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान नकल सामग्री मिली तो विक्षक व केन्द्राधीक्षक दोनों पर कार्रवाई होगी। मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। 250 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। किसी भी विषम स्थिति में कंट्रोल रुम को सूचना दी जा सकती है। जिसका नंबर 06183-223333 है। बैठक में सदर एसडीओ गौतम कुमार, डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार व सभी प्रतिनियुक्त दंड़ाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here