‌‌‌17 से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा, दो पाली में होगा संचालन

0
149

-28 हजार छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, मिलेगा 15 मीनट का अतिरिक्त समय
बक्सर खबर। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से जिले में प्रारंभ होगी। इसकी तैयारी के लिए मंगलवार को समाहरणालय में डीएम अमर समीर ने बैठक की। सूचना के अनुसार जिले के डुमरांव व बक्सर में केन्द्र बनाए गए हैं। गेट के बाहर और अंदर बोर्ड पर यह सूचना अंकित होगी। कदाचार करते पाए जाने पर बिहार परीक्षा अधिनियम की धारा 1981 के तहत कार्रवाई होगी।

दो पाली में होने परीक्षा में प्रथम पाली का समय सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 एवं द्वितीय पाली 1:45 से अपराह्न 5 बजे तक का होगा। छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। इस वर्ष 28 हजार 419 छात्र इसमें शामिल होंगे। डीएम द्वारा आहुत बैठक में सभी परीक्षा नियंत्रकों को आमंत्रित किया गया था। उन्हें यह निर्देश दिया गया। संबंधित पुलिस पदाधिकारी व वीक्षक सुबह सात बजे से केन्द्र पर पहुंचेंगे। इसकी निगरानी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here