बक्सर खबर। मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह इसके लिए आज प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ डीआरसीसी केन्द्र में बैठक करेंगे।
जन संपर्क विभाग की सूचना के अनुसार जिले में कुल 34 केन्द्र बनाए गए हैं। इस बार 35 हजार 426 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। जिनमें छात्रों की संख्या 17 हजार 883 एवं छात्राओं की कुल संख्या 17 हजार 543 है। इससे पहले इंटर की परीक्षा 16 को संपन्न हुई है। प्रशासन ने इसके लिए कड़े इंतजाम किए थे। कुछ उसी तरह की तैयारी इस बार भी है। दो पालियों में चलने वाली परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त होगी।