-गुरुवार की शाम से ही पहुंचने लगे हैं श्रद्धालु
बक्सर खबर। मौनी अमावस्या के दिन बक्सर में गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। यह तिथि शुक्रवार दिनांक 9 फरवरी को है। परंपरा के अनुसार लाखों की संख्या में श्रद्धालु जिला मुख्यालय के विभिन्न घाटों पर स्नान करते हैं। जिसका असर गुरुवार की शाम से ही शहर में दिखने लगा है। स्टेशन से लेकर किला मैदान व रामरेखा घाट पर अनगिनत संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे हुए थे। जो सुबह से ही स्नान-दान प्रारंभ करेंगे।
मान्यता के अनुसार सुबह लोग स्नान व पूजा से पूर्व किसी से बात नहीं करते हैं। मौन धारण किए रहते हैं। स्नान के उपरांत कुछ अन्न छू कर उसे दान करते हैं। फिर दिनचर्या प्रारंभ होती है। लेकिन, खबर का दूसरा पहलू यह है कि ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेवारी शुक्रवार को बढ़ जाएगी। नए-नए थानेदार इस विभाग में तैनात हुए हैं। उन्हें भी इस बात का एहसास हो जाएगा कि गंगा स्नान व मेले के दिनों में शहर में कहां-कहां विशेष नजर रखने की जरुरत होती है।