-पुलिस ने बरामद किया हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार
बक्सर खबर। औद्योगिक थाना के बड़की सारिमपुर गांव में अज्ञात लोगों ने नौ जुलाई को मजहर उर्फ सोनू साह को गोली मार दी थी। गुरुवार को उपचार के दौरान पटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है। शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि मजहर की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। इस घटना में दो लोगों के खिलाफ 11 जुलाई को उसके पिता खालिद साह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
जांच में यह पता चला वारदात में चार लोग शामिल हैं। उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके नाम तौसिफ खान उर्फ राजा रियाज खान, अमृत ठाकुर, आरीफ उर्फ पुली, मुमताज खान हैं। यह सभी औद्योगिक थाना के बड़की सारिमपुर गांव के ही निवासी हैं। डीएसपी ने पूछने पर बताया मुमताज के इशारे पर आरीफ ने मजहर को गोली मारी थी। घटना के बाद से ही वह फरार था। आरा में छुपकर बैठा था। गिरफ्तारी के बाद उसने पूछताछ में बताया कि हत्या करने के लिए उसे हथियार तौसिफ उर्फ राजा ने मुहैया कराया था। पुलिस ने उसे दबोचा तो पता चला हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्तौल उसने अमृत ठाकुर को दे रखी है।
पुलिस जब ठाकुर के घर पहुंची तो तलाशी के दौरान एक अटैची से पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। इन सभी को बैठाकर जब पूछताछ हुई तो वारदात की पूरी कहानी खुल गई। इन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आज शनिवार को सभी को हत्या के आरोप में जेल भेजा जा रहा है। साथ ही आर्म्स बरामदगी के मामले में एक दूसरा मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में डीएसपी के अलावा औद्योगिक के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व इसी थाने के अमन, राउत और पूजा का सक्रिय योगदान रहा है।