मीडिया की स्वतंत्रता पर पाबंदी उचित नहीं, डीएम से मिले पत्रकार

0
556

बक्सर खबर : दैनिक भास्कर के संवाददाता वरुण सिंह के साथ सोमवार को पुलिस ने अभद्रता की। इसके खिलाफ बक्सर पत्रकार संघ ने आवाज बुलंद की। इसे मीडिया की स्वतंत्रता पर पाबंदी करार दिया गया। संघ के सदस्य बुधवार को डीएम से मिलने पहुंचे। न्यायालय में, सुरक्षा प्रतिष्ठान अथवा वैसे स्थान जहां पूर्व से फोटो न लेने का बोर्ड लगा हो वहां फोटो लेने की मनाही है। अथवा किसी व्यक्ति विशेष के निजी मामले में पत्रकार अथवा छायाकार तस्वीर नहीं ले सकते। इसके अलावा सुरक्षा व गोपनीयता से जुड़े मामले, विभागीय बैठक अथवा किसी के कार्यालय कक्ष में तस्वीर लेने से पूर्व अनुमति आवश्यक है। बगैर अनुमति के तस्वीर लेने की मनाही है।

अगर कहीं कानून का उल्लंघन हो, किसी के साथ बडे से बडा अधिकारी गलत कर रहा हो। तो उसकी अनुमति लेकर तस्वीर होगी। अधिकारी अगर कहीं जांच कर रहे हों तो क्या मीडिया का तस्वीर लेना मना है ? इस विषय पर चर्चा व आपसी विमर्श हुआ। जिससे प्रशासन और मीडिया के बीच टकराव नहीं बढ़े। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बड़े ही सुलझे अंदाज में पत्रकारों से बात की और आपसी सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की। आपसी समझ से हर मसले का हल निकाला जा सकता है। यह कोई बहुत बड़ा विषय नहीं है।

हेरिटेज विज्ञापन

उन्होंने यह भी कहा मीडिया को जन उपयोगी खबर उपलब्ध कराने के लिए जन संपर्क विभाग को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। आप सभी आमजन तक सूचना पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रतिनिधि मंडल में संघ के संरक्षक बबलू उपाध्याय, राम एकबाल ठाकुर, अविनाश उपाध्याय, केके उपाध्याय, ओंकार नाथ मिश्रा, श्रीमन पांडेय, अमित चन्द्र, मुस्ताक हुसैन बंटी व सुनील शर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here