बक्सर खबर। मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर जिले में आठ जगह मेडिकल कैंप लगा गया। शहर से सटे कुल 5 सेवा बस्ती (दलित टोले) तथा अन्य तीन सेवा बस्ती में यह कैंप आयोजित हुए। इसकी जनकारी देते हुए सेवा प्रमुख दीपनारायण राय ने बताया कि पूरे शिविर में कुल 557 मरीजों की जांच हुई और उन्हें मुफ्त दवा भी दी गई। शिविर के लिए पटना से और स्थानीय जिले से डॉक्टरों की टीम आई थी।
कार्यक्रम में सेवा भारती के अध्यक्ष डा. सतीशचंद्र, सचिव नागेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष उदय गुप्ता, धर्मेंद्र, पारसनाथ मिश्र, राधेश्याम, तेजनारायण ओझा, प्रेम प्रसाद, दीनबंधु प्रधान, राजकुमार, धनु राम, राहुल रंजन, बजरंगी सनातन, गोविंद जी, आशुतोष पांडेय, देवेंद्र मिश्र, विक्रम, विनय मिश्र, शिवम, आयुष आदि ने सहयोग प्रदान किया। सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है। जो दलित बस्तीयों में इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहा है।