-विधानसभा में उठा था मामला, सच साबित नहीं हुई शिकायत
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड मुख्यालय के सरकारी अस्पताल में दवा बेची जा रही है। वहां रोगियों को उचित सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो रही है। यह विषय राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम ने विधानसभा में उठाया था। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर अस्पताल की जांच करने गुरुवार को पटना से टीम इस अस्पताल में पहुंची। डॉक्टर अखिलेश कुमार यहां आए थे उनके साथ सिविल सर्जन सुरेन्द्र चन्द्र सिन्हा भी मौजूद रहे।
जांच के क्रम में राजपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार से घंटो पूछताछ हुई। टीम के सदस्यों ने आस-पास की दवा दुकानों से जांच की। लोगों से भी पूछताछ हुई। मरीजों से पूछा गया आपको कैसी सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन, जांच के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं मिला। जिससे आरोपों की पुष्टि हो। जांच के दौरान अस्पताल के डॉक्टर सुनील कुमार, सरस्वती चन्द्र व स्वास्थ्य प्रबंधक आदि वहां मौजूद रहे। पूछने पर टीम के सदस्यों ने बताया कि यह रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को दी जाएगी। वह रिपोर्ट विधानसभा की समिति को दी जाएगी।