‌‌‌देव दिवाली के लिए हुई बैठक, अगले माह होगा आयोजन

0
222

बक्सर खबर। देव दिवाली उत्सव अगले माह मनाया जाना है। 12 नवम्बर को इस उत्सव की तिथि है। इसकी तैयारी के लिए आज मंगलवार को गोयल धर्मशाला में समिति के सदस्यों की बैठक हुई। युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया। पिछले कुछ वर्षो से यह उत्सव अपने जिले में मनाया जा रहा है। इसने बक्सर के आध्यात्मिक गौरव को बढ़ाया है।

लाखों की संख्या में दीप शहर के सभी घाटों पर जलते हैं। जिसमें यहां के समाजसेवी और युवाओं महत्वपूर्ण योगदान रहता है। एक बार फिर इसकी तैयारी शुरू हो गई। आवश्यकता है। इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की। जिससे यह उत्सव यादगार बन सके। हम बैठक में शामिल लोगों के नाम नहीं गिना रहे। सिर्फ आप पाठकों से आग्रह कर रहे हैं। आप तन से, मन अथवा धन से, इसमें जरुर सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here