-प्रत्येक प्रखंड में बनाया गया केन्द्र
बक्सर खबर। अट्ठारह से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए बुधवार को मेगा कैंप आयोजित किया गया है। जिले के सभी प्रखंड की पंचायतों में यह शिविर लगेंगे। जिसकी पूरी सूची यहां दी जा रही है। यहां प्रत्येक केन्द्र पर लोग कोविड वैक्सीन लगवा सकते हैं। हम खुलकर कहें तो मेगा कैंप में किसी तरह की ऑनलाइन बुकिंग की समस्या नहीं है। आप सीधे वहां आधार व मोबाइल नंबर लेकर पहुंच सकते हैं।
रही बात टीके की उपलब्धता की तो उसका उल्लेख सूची में केन्द्र के सामने उसकी संख्या लिखी है। इस शिविर का श्रेय जिला प्रशासन को जाता है। जिसने बड़े पैमाने पर कार्ययोजना तैयार की है। ऐसा नहीं है कि इस वजह से 45 प्लस वालों को 16 जून को टीका नहीं लगेगा। उसकी सूची पहले से हमारे फेसबुक पेज पर उपलब्ध है। इस मौके का लाभ उठाएं और टीका अवश्य लगवाएं। नीचे सूची दी गई है, आप अपने प्रखंड, शहर व नजदीकी केन्द्र का नाम यहां से देख सकते हैं।
Suchi kaha hai