-दो माह तक चलेगा शिविर मुफ्त दवा और भोजन का है इंतजाम
बक्सर खबर। आंख में मोतियाबिंद से परेशान लोगों के लिए बक्सर में रविवार से महा शिविर का शुभारंभ हो गया है। जहां छोटे बच्चे से लेकर वृद्ध की आंखों का ऑपरेशन होगा। आंखों में फोल्डेबल लेंस लगाया जाएगा। यह सारी व्यवस्था नि: शुल्क होगी। रविवार को इस नेत्र महाकुंभ का शुभारंभ केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वर्चुअल माध्यम से किया। वहीं दीपक जलाकर विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी अमन समीर व दामोदर दास जी महाराज ने किया।
25 हजार लोगों के ऑपरेशन का रखा है लक्ष्य
बक्सर खबर। इस महा शिविर में 25 हजार लोगों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। 31 जनवरी से प्रारंभ होकर 31 मार्च तक चलेगा। दो माह के समय अंतराल के दौरान प्रतिदिन पांच सौ मरीजों के ऑपरेशन की तैयारी है। यह जानकारी गुजरात के राजकोट से आए प्रविण भाई वसानी ने दी। उन्होंने बताया डा कल्पेश जी के साथ छह डाक्टरों की टीम यहां आई है। जिसमें डा. पूजा, डा. विमल, डा. अदिति आदि शामिल हैं। आने वाले प्रत्येक मरीज को जाते समय दो किला चावल, एक कंबल व किराए के तौर पर सौ रुपये दिए जाएंगे।
बक्सर ही नहीं शाहाबाद के लोग ले सकते हैं लाभ
बक्सर खबर। नेत्र रोगियों के लिए आयोजित किया गया महा शिविर रणछोरदास चैरीटेबल संस्था गुजरात व श्रीराम कर्म भूमि न्यास परिषद बक्सर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसके पीछे केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का प्रयास है। कार्यक्रम को वर्चुअल रुप से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा यह शहाबाद को ध्यान में रख कर आयोजित किया गया शिविर है। लोगों की सुविधा के लिए बक्सर-सासाराम मार्ग पर कृतपुरा गांव के पास आयोजन हुआ है। जहां सभी लोग आसानी से पहुंच सकें। नर सेवा नारायण सेवा है। दो माह तक चलने वाले शिविर में हर गांव के लोग पहुंच सकें। इसके लिए सभी लोग सहयोग करें।
आयोजन की हो रही है प्रशंसा
बक्सर खबर। इतने बड़े नेत्र शिविर का आयोजन बक्सर में कभी नहीं हुआ। इसके लिए बक्सर के लोगों ने गुजरता से चलकर आए श्री रणछोड़ दास बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल राजकोट गुजरात के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण भाई वसानी] व उनकी धर्म पत्नी प्रफुल्ला जी को शुभकामनाएं दी। उद्घाटन शस्त्र के दौरान रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक सिंह, राज्य अंधापन अंधापन नियंत्रण स्वास्थ्य समिति डॉक्टर श्री हरिश्चंद्र ओझा, सिविल सर्जन जितेंद्रनाथ,
दक्षिण बिहार सह प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजेंद्र प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी, बक्सर से विधानसभा प्रत्याशी रहे परशुराम चतुर्वेदी, श्री राम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के न्यासी कृष्णकांत ओझा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा भाजपा पूर्व प्रत्याशी भागलपुर अर्जित चौबे, अविरल चौबे पूर्व उपाध्यक्ष क्रीड़ा मंच भाजपा बिहार प्रदेश आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर एसडीएम केके उपाध्याय, डीएसपी गोरख राम, प्रदीप राय, बैकुंठ शर्मा, नर्मदेश्वर तिवारी, राजेश प्रसाद राघव, अरुण मिश्रा, सत्येंद्र कुँवर, निर्भय राय, हीरामन पासवान, राजेश सिंह, स्वरूप तिवारी, जे पी राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।