– पॉलिसी के भुगतान में किया ड्रामा तो युवकों ने पीटा, महिला समेत चार पर लगा आरोप
बक्सर खबर। पटना से अपहृत किए गए एलआईसी एजेंट को नवानगर की पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि तीनों ने इसका अपहरण नहीं किया वरन एलआईसी की पॉलिसी में झोलझाल करने के कारण एजेंट को पीटा है। अपहृत राजेश कुमार गुप्ता पिता कृष्णा साह, निवासी नहर रोड सैदपुर, थाना कदम कुआं, पटना का रहने वाला है। गुरुवार की शाम नवानगर के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के पास दो युवकों उसे पीट रहे थे।
यह नजारा एक चौकीदार ने देखा तो पुलिस को बुला लिया। मौके पर टीम ने जब पूछताछ की तो पता चला राजेश गुप्ता एलआईसी एजेंट है। तीनों युवक, जिनमें से दो बक्सर के तथा एक नवानगर के बुढैला का मोहल्ला का रहने वाला है। उन तीनों ने मिलकर राजेश के मार्फत एक पॉलिसी ली थी। ₹25000 प्रति माह की बीमा पॉलिसी का 1 वर्ष के उपरांत मैच्योरिटी पूरा हो रहा था। लेकिन समय पूरा हो जाने के बाद एजेंट ने इन तीनों का फोन उठाना बंद कर दिया।
तीनों युवक उसे बार-बार संपर्क से आते रहे और वह उन्हें छकाता रहा। इसी बीच एक महिला ने (जो तीनों में से एक की पत्नी है) उसे नए नंबर से फोन किया। पॉलिसी देने के लिए बुलाया और जब वह एजेंट गुरुवार की शाम बेली रोड स्थित हवाई अड्डे के समीप पहुंचा तो तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया। फिर वहां से लेकर नावानगर आए। इसी क्रम में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पूछताछ में मामला लेन-देन का प्रतीत हो रहा है। इन सभी को हवाई अड्डा थाना, पटना के हवाले किया जाएगा। क्योंकि घटना वही की है।