-सांसद मेधा सम्मान योजना के तहत 15 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
बक्सर खबर। मेधावी छात्रों को सांसद मेधा सम्मान योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपये तक की छात्रवृति दी जाएगी। इसकी जानकारी स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा जारी की गई। इसमें वैसे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो नेट अथवा जेई की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना युवा अंस्टोपेबल संस्था की सहायता से लांच हुई है। आवेदकों के लिए कुछ अनिवार्य शर्तें भी रखी गई हैं। वेही छात्र इसमें आवेदन करें जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में बिहार बोर्ड 80 प्रतिशत तथा अन्य बोर्ड से 90 अंक प्राप्त किया हो।
साथ ही वे बक्सर लोकसभा क्षेत्र के निवासी हों और उनकी परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से कम हो। ऑनलाइन आवेदन करने वालों को प्रवेश रसीद भी प्रस्तुत करनी होगी। जिस संस्थान में उन्होंने दाखिला लिया है। 15 तक ऑनलाइन आवेदन होगा। जिसका क्यूआर कोड पोस्टर पर जारी किया गया है। 21 को एमपी हाई स्कूल में आवेदकों के कागजात की जांच होगी। अगर किसी की सूचना गलत हुई तो उसका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा। खबर में जो पोस्टर प्रकाशित किया गया है। उस पर रजनीश रंजन का नंबर प्रकाशित किया गया है। अगर किसी को कोई सुझाव लेना हो तो उस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।