चुन्नी विद्यालय में बंद है मध्याह्न भोजन, प्रधानाध्यापक लापता

0
464

-ग्रामीणों ने सौंपा विभाग को ज्ञापन, लेकिन अधिकारी मौन
बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के चुन्नी विद्यालय में पिछले एक पखवाड़े से मध्याह्न भोजन बंद है। और यहां के प्रधानाध्यापक भी अनुपस्थित हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग को आवेदन देकर की है। लेकिन, इसका नतीजा कुछ भी सामने नहीं आ रहा। ग्रामीणों के आरोप सत्य है, इस बात की गवाही वहां की उपस्थिति पंजी दे रही है। जिस पर यह दिख रहा है कि सप्ताह भर पहले प्रधानाध्यापक अवकाश लिखकर गए और फिर लौट कर नहीं आए। उनका पक्ष जानने के लिए कई मर्तबा उनके फोन पर संपर्क किया गया। लेकिन, दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

यह है सच्चाई जिले के विद्यालयों की। आजकल जांच चल रही है। उपस्थित शिक्षकों का फार्मेट पर हस्ताक्षर लिया जा रहा है। ऐसे दौर में भी इस तरह की लापरवाही हजम होने वाली नहीं है। लेकिन, यहां के ग्रामीण प्रवीण कुमार राय का कहना है। आपको सच हजम नहीं हो रहा। यहां बच्चों को खाना ही नहीं मिल रहा। यहां का विद्यालय उत्क्रमित विद्यालय है। दो भवन में अलग-अलग चलता है। एक जगह की हालत तो ऐसी है कि वहां के बच्चे हमेशा पोषाहार से वंचित रहते हैं। अगर उनके दावे में दम तो है तो जिले में चल रही जांच भी संदेह के घेरे में है। क्या ऐसे विद्यालयों तक कर्मी पहुंच नहीं रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here