-ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल, मुआवजे की मांग
बक्सर खबर। पुराने घर के पास जमीन की सफाई कर रहे मजदूर के ऊपर दीवार आ गिरी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे मलबे से बाहर निकाला और तत्काल केसठ अस्पताल ले गए। लेकिन, गंभीर हालत देख सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन, वहां पहुंचने से पहले ही मुरलीधर राम (55) की मौत हो गई। वे केसठ गांव के ही रहने वाले थे। जब इसकी सूचना उनकी पत्नी रीता देवी को मिली तो वह दहाड़े मार रोने लगी। ग्रामीण सूत्रों ने बताया बुधवार की सुबह नावानगर थाना के केसठ गांव में काली मंदिर के समीप पौधा लगाने के लिए पुराने घर की सफाई हो रही थी।
दीवार हटाने के लिए उसे तोड़ा जा रहा था। तभी उसका मलबा मुरलीधर के ऊपर आ गिरा। ऐसा होते देख आस-पास के लोग चिल्लाने लगे। सबने मिलकर उन्हें मलबे से बाहर निकाला। लेकिन, गंभीर चोट आने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद वहां राजद नेता पप्पू यादव पहुंचे। उन्होंने दुखी परिवार को ढांढस बंधाया और प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा से बात कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। मृतक लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे। वे अपने पीछे एक पुत्र और पुत्री को छोड़ गए हैं।