‌‌‌ ट्रेन की चपेट में आई अधेड़ महिला, नहीं हुई पहचान

0
1576

बक्सर खबर। डुमरांव स्टेशन के पूर्वी छोर पर हथेलीपुर मठिया गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार को सुबह 10.30 बजे के लगभग हुई। सूचना मिलने पर रेल पुलिस वहां गई तो देखा शव डाउन लाइन के पास पड़ा है। डुमरांव जीआरपी के पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोग जांच में जुटे हैं। लेकिन, महिला की पहचान नहीं हो पा रही है।

आस-पास के लोगों से भी शिनाख्त का प्रयास किया गया। लेकिन, कोई नतीजा सामने नहीं मिला। उसकी तस्वीर आस-पास के थानों को भी भेजी गई है। उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष के आस-पास होगी। ऐसा अनुमान लग रहा है। वैसे शव को पहचान के लिए अगले दो दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा। अगर किसी के घर से इस उम्र की महिला लापता हो तो वे जीआरपी थाना बक्सर पहुंचकर पहचान कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here