चक्की सीओ पर गिरी गाज, एडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

0
825

-शनिवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंची थी कुमारी अनुपम
बक्सर खबर। एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने शनिवार को अंचल कार्यालय चक्की का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि अंचलाधिकारी द्वारा विभागीय निर्देश के विपरीत दाखिल-खारिज का निष्पादन किया गया है। अभियान बसेरा 2 में सीओ द्वारा भूमिहीनों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई गई है।  दाखिल-खारिज की समीक्षा के क्रम में अस्वीकृत आवेदनों की जांच हुई तो पता चला सीओ के स्तर से  निर्धारित दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया गया है।

अस्वीकृति से पहले आवेदक को अपनी त्रुटि दूर करने हेतु अवसर दिया जाना चाहिए, जिसका पालन नहीं किया गया। इससे स्पष्ट है कि अंचल अधिकारी द्वारा विभागीय निर्देश के विपरीत दाखिल-खारिज का निष्पादन किया गया। अभियान बसेरा 2 की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीओ द्वारा भूमिहीनों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई है। एडीएम ने उन्हें निर्देश दिया कि स्थलीय जांच कर पात्र परिवारों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करते हुए अभी तक पाये गये सभी पात्र परिवार को यथाशीघ्र भूमि का पर्चा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

कार्यालय निरीक्षण के दौरान देखा गया कि अधिकतर अभिलेख बेतरतीब ढंग से संधारित हैं कुछ उपलब्ध भी नहीं हैं। अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई है। आकस्मिक अवकाश की पंजी के अवलोकन से पाया गया कि अंचल अधिकारी द्वारा इसे हस्ताक्षरित नहीं किया गया है, जो पदीय दायित्व के प्रतिकूल है। कार्यालय के किसी भी पंजी का अवलोकन अंचल अधिकारी द्वारा नहीं करने के कारण सभी प्रकार की पंजी बेतरतीब ढंग से संधारित पाया गया। इससे स्पष्ट है कि अंचल अधिकारी द्वारा व्यवस्थित एवं नियमानुकूल ढंग से अंचल कार्यालय का संचालन नहीं किया जाता है। उक्त के संबंध में अंचल अधिकारी चक्की से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here