बक्सर खबर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का काम कई प्रखंड़ों में शुरु ही नहीं हुआ है। अधिकारी सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। एक दो जगह काम किया जा रहा है अन्य जगह सिर्फ हवाबाजी। यह विषय शनिवार को वार्ड सदस्यों की बैठक में सामने आया। चक्की प्रखंड परिसर में जुटे वार्ड महासंघ के पदाधिकारियों ने आपसी विमर्श में कहा। इस प्रखंड में तो कोई कार्य शुरु ही नहीं हुआ। शौचालय की राशि का भुगतान भी नहीं हो रहा। अगर भुगतान शुरु नहीं हुआ तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। जरुरत पड़ी तो तालाबंदी होगी।
अपने अधिकार के लिए भी इन लोगों ने एकजुट होने की बात कही। हम अपने अधिकार ले कर रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता अशोक यादव व संचालन दिनेश तिवारी ने किया। बैठक के दौरान सोनू कुमार महासचिव, प्रवक्ता दिनेश तिवारी, मीडिया प्रभारी इम्तेयाज अंसारी, उदयनारायण सिंह, सिद्धनाथ पांडेय, गुड्डू ठाकुर, मंजरी देवी, गुडिय़ा देवी, उमाशंकर प्रसाद, रमेश्वर यादव, विनय पांडेय, अर्जुन यादव, गनेश साह, राजकुमार साह उपस्थित रहे।