-50 हजार एमटी के गोदाम में गेहूं के भंडारण का भी है इंतजाम
बक्सर खबर। बक्सर के इटाढ़ी में देश का पहला चावल का साइलो गोदाम बन गया है। सोमवार को इसका उद्घाटन स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले व वन व पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने किया। 50 हजार मीट्रिक क्षमता के गोदाम में 12500 एमटी चावल रखा जाएगा। शेष 37500 एमटी का गोदाम गेहूं रखने के काम में आएगा। इसकी चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि देश में गेहूं के गोदाम हैं। लेकिन, चावल का यह पहला गोदाम है।
जिसे भारतीय खाद्य निगम की देखरेख में तैयार किया गया है। बक्सर जिला और शाहाबाद के अन्य जिले बिहार में धान का कटोरा कहे जाते हैं। इसको ध्यान में रखकर यह गोदाम तैयार कराया गया है। जिसका लाभ भविष्य में यहां के किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि चावल को थोक/खुले रूप में रखा जाएगा और चिलर की तैनाती के माध्यम से चावल का तापमान 12-15 डिग्री सेल्सियस पर बनाए रखा जाएगा। लंबी अवधि के लिए साइलो में चावल के भंडारण के सफल कार्यान्वयन और परीक्षण के बाद, पूरे देश में ऐसे और साइलो का निर्माण किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि रेलवे साइडिंग सुविधाओं से सुसज्जित साइलो न केवल बफर स्टॉक प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काम करेगा बल्कि इसी तरह की परियोजनाओं में भविष्य के निवेश का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर इसका उद्घाटन व्यापक भलाई के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा इसके लिए मैं प्रधानमंत्री व केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक मुख्यालय अजीत कुमार सिन्हा, बिहार के जनरल मैनेजर अमित भूषण, डीडीसी एवं मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर गेहूं क्रय के लिए केंद्र का उद्घाटन भी किया गया।