-मीडिया से बातचीत में कहा हमें मिल रहा है उनका आशीर्वाद
बक्सर खबर। मिथिलेश तिवारी को भाजपा ने बक्सर लोकसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। घोषणा के एक सप्ताह बाद शनिवार को उनका बक्सर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि उनको अश्विनी चौबे का पूरा आशीर्वाद प्राप्त है। लेकिन, जब शहर के बागीचा लान में उनका कार्यक्रम हुआ तो पोस्टर से अश्विनी चौबे की तस्वीर गायब थी।
फोटो में केन्द्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व, एनडीए के सभी नेता व लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिलों के अध्यक्ष की तस्वीर भी पोस्टर पर थी। 19 वीं तस्वीर स्वयं मिथिलेश तिवारी की थी। लेकिन, इसमें वर्तमान सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री व बिहार भाजपा के स्टार प्रचारक का दर्जा पाने वाले अश्विनी चौबे की तस्वीर का कहीं पता नहीं था। जिसकी चर्चा मीडिया के गलियारे में है। कुछ लोगों ने बताया मिथिलेश तिवारी दिल्ली अश्विनी चौबे से मिलने ही गए थे। लेकिन, वहां बाबा से उनकी मुलाकात नहीं हुई।