-विभाग ने कहा सुधार के लिए खुला है टॉल फ्री नंबर
बक्सर खबर। जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय शुक्रवार को बक्सर आए थे। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्यान्वयन समिति की बैठक की। उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया है यहां अक्सर लोगों का गलत बिजली बिल आता है। उनके सवाल से बिजली विभाग के अधिकारी सकते में आ गए। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए बताया अगर किसी के साथ ऐसा हो तो वह अपनी शिकायत टॉल फ्री नंबर 1912 पर अपना कंज्यूमर नंबर बताकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
शहरी क्षेत्र में इसका निष्पादन सात दिन में एवं ग्रामीण क्षेत्र में 15 दिनों के अंदर इसका निष्पादन किया जाता है। हुआ कुछ यूं कि पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक से पहले मंत्री ने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ परिसदन में बैठक की थी। जहां यह शिकायत कार्यकर्ताओं ने उनसे की। यह भी बताया कि विभागीय अधिकारी बार-बार दौडऩे पर किसी की नहीं सुनते। मंत्री ने कहा अगली बैठक में अगर ऐसी शिकायत मिली तो विभाग के कार्यपालक अभियंता से जवाब तलब किया जाएगा।