– सोमवार को सुबह लगेगा स्टॉल, डुमरांव फार्मर कंपनी को मिला जिम्मा
बक्सर खबर। किला मैदान के पास सोमवार को उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा टमाटर बेचने की तैयारी है। जहां 70 रुपये किलो की दर से इसकी बिक्री होगी। यह कार्य नेफेड की सहायता से डुमरांव फार्मर कंपनी को मिला है। इसके संचालक पुतुल ने बताया कि हमारे यहां रविवार की शाम पांच क्विंटल टमाटर आया है।
निर्देश के अनुसार एक उपभोक्ता को एक किलो टमाटर देने की अनुमति है। अर्थात जो स्टॉल पर आएंगे। उन्हें इससे ज्यादा नहीं मिलेगा। उन्होंने पूछने पर बताया कि डुमरांव व ब्रह्मपुर में भी इस तरह के स्टॉल अलग-अलग दिन लगाए जाते हैं। सोमवार को किला मैदान के पास लोग हमारे यहां से आसानी से टमाटर प्राप्त कर सकते हैं।