अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्लास्टिक इंजीनियरिंग का कोर्स, जल्द करें आवेदन

0
238

बक्सर खबर। अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को रोजगार परक शिक्षा देने की मुहिम केन्द्र सरकार ने शुरू की है। इसके तहत सीपेट हाजिपुर ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 18 से 45 वर्ष के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसका आवेदन फार्म आनलाइन भरने की सुविधा है। इसके अलावा डाक अथवा इमेल hajipur@cipet.gov.in  के माध्यम से भी आवेदन भेजा जा सकता है। जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण सेन्ट्रल इंस्टिच्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी अल्पसंख्यक समुदाय यह प्रशिक्षण दे रहा है। इसमें मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, पारसी, बौद्ध एवं जैन युवक एवं युवतियां आवेदन कर कसते हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 8 वीं पास है। जिनकी आय साढ़े चार लाख से कम हो। ऐसे परिवार के युवा इसका लाभ उठा सकते हैं। आवेदन के साथ आय प्रमाणपत्र, आधार, निवास जमा करना होगा। जिसकी अंतिम तारीख 23 फरवरी है। आवेदन फार्म www.cipet.gov.com साइट से डाउन लोड किया जा सकता है। अथवा जिला अल्पसंख्यक कार्यालय से आवेदन प्राप्त किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here