बक्सर खबर। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोस्ताहन योजना के तहत छात्राओं को मदद दी जानी है। वित्तीय वर्ष 2019-20 समाप्ति की तरफ है। ऐसे में अगर किसी छात्रा ने आवेदन नहीं किया है। तो वह अपने स्कूल अथवा कालेज से संपर्क करे। इस योजना के तहत इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को 15 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
विभाग के अनुसार विद्यालयों ने अपने यहां से छात्राओं की सूची भेजी है। लेकिन, पासबुक की अद्यतन कॉपी नहीं भेजने के कारण भुगतान की गति बहुत धीमी है। इस लिए सभी शैक्षणिक संस्थान जिन्होंने अभी तक छात्राओं के नाम की पास बुक नहीं भेजी है। वे दिसम्बर 019 तक की अद्यतन छायाप्रति भेजें। जिन्होंने आवेदन नहीं किया है। वे अंक प्रमाण पत्र, प्रवेश प्रमाणपत्र, आवास, आधार व बैंक पासबुक की प्रति भेजें।