बक्सर खबर: नंदन पंचायत के वार्ड 07 में महात्मा गांधी रोजगार गरांटी योजना से तहत बना बतख प्वाईंट को सीएम के लिए प्रशासन ने स्पेशल बनाया है। नंदन गांव में माडल अहरी का निर्माण 3,58,600 की लागत से कराया गया। जिसमें एक साथ जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण तथा नली गली की सफाई का संदेश रहेगा। बताया जाता है कि इस अहरी को गांव की नलियों से जोड़ा जाएगा। जिससे नालियों का गंदा पानी अहरी में जाएगा तथा गांव गंदगी से मुक्त हो जाएगा। इसके अलावे इस अहरी में मछली पालन तथा बतख पालन कर पानी को साफ रखा जाएगा। नंदन की अहरी पर्यावरण संरक्षण तथा जल संरक्षण के का बखूबी काम करेगी। जिसका लाभ गांव के किसानों को मिलेगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह डीपीआरओ कुमार अनुज ने बताया कि अहरी में जमा पानी सिंचाई के काम आएगी तथा आस पास में जलस्तर को भी बनाए रखेगी। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या नहीं आएगी। अहरी से सिंचाई की समस्या तो दूर होगी ही बल्कि मछली व बतख पालन से ग्रामीणों को स्वरोजगार भी मिलेगा।