-कैंट थाने में दर्ज है अपहरण की शिकायत, किया गया चाइल्ड लाइन के हवाले
बक्सर खबर। दो मई को वाराणसी कैंट से तीन वर्षीय मासूम बच्चा लापता हो गया था। वह बक्सर जिले के मुंगाव में बरामद हुआ है। हुआ कुछ यूं कि कोरानसराय थाना के मुंगाव निवासी बसंत यादव के घर एक बच्चा गांव के लोगों ने देखा। जबकि वह पहले से नि:संतान है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची कोरानराय की पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया यह मुझे वाराणसी कैंट के पास लावारिस हाल में मिला था। बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया।
इसके उपरांत संबंधित थाने की पुलिस ने वाराणसी संपर्क किया तो पता चला वहां के कैंट थाने में उसके अपहरण शिकायत दर्ज है। इस संबंध में पूछने पर डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी ने बताया कि बाल कल्याण समिति द्वारा वाराणसी कैंट रेल थाने के माध्यम से बच्चें के माता पिता से संपर्क कर उन्हें इसकी सूचना दे दी गई है। वे बक्सर पहुंच भी गए हैं। लेकिन, कागजी कार्रवाई पूरी न होने के कारण उन्हें सौंपा नहीं जा सका है। मंगलवार को इसकी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। वहीं बसंत यादव को लेकर पुलिस पसोपेश में है। उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए। क्योंकि उसकी मानसिक स्थिति बहुत बेहतर नहीं है।